scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतदूरसंचार कंपनियों के 5जी नीलामी में उत्साह के साथ भाग लेने का भरोसा : वैष्णव

दूरसंचार कंपनियों के 5जी नीलामी में उत्साह के साथ भाग लेने का भरोसा : वैष्णव

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुकव्रार को भरोसा जताया कि 5जी की नीलामी में दूरसंचार कंपनियां उत्साह के साथ भाग लेंगी और इसे सफल बनाएंगी।

वैष्णव ने पीटीआई-भाषा से कहा कि देश के लिए 5जी पर आगे बढ़ने का सही समय है और भारतीय दूरसंचार कंपनियां इस नई यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि दूरसंचार कंपनियां 5जी नीलामी में उत्साह के साथ भाग लेंगी और इसे सफल बनाएंगी।’’

दूरसंचार विभाग अगले महीने होने वाली नीलामी से पहले सोमवार को 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से संबंधित बोली-पूर्व सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है।

केंद्र सरकार ने पांचवी पीढ़ी (5जी) की दूरसंचार सेवाओं के लिए 4.3 लाख करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दे दी है। यह नीलामी 26 जुलाई, 2022 को शुरू होगी।

इसके साथ ही बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों द्वारा अपने खुद के इस्तेमाल (कैप्टिव) के लिए 5जी नेटवर्क की स्थापना को भी मंजूरी दी गयी है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments