scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशअर्थजगततेलंगाना सरकार की टेस्ला के ईवी संयंत्र को लेकर बातचीत जारीः मंत्री

तेलंगाना सरकार की टेस्ला के ईवी संयंत्र को लेकर बातचीत जारीः मंत्री

Text Size:

हैदराबाद, चार अप्रैल (भाषा) तेलंगाना के उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला का राज्य में संयंत्र स्थापित करने के मसले पर सरकार की चर्चा चल रही है।

श्रीधर बाबू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिसंबर, 2023 से राज्य सरकार वैश्विक दिग्गज कंपनियों के निवेश अवसरों पर सक्रिय रूप से ध्यान दे रही है और इस क्रम में टेस्ला की भारत में योजनाबद्ध निवेश पहल पर भी नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा, “हम भारत में टेस्ला की नियोजित निवेश पहल का अध्ययन और निगरानी कर रहे हैं। हम पिछले कुछ समय से टेस्ला को तेलंगाना में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं… हमारी टीम टेस्ला के साथ तेलंगाना में अपना संयंत्र स्थापित करने के लिए सभी प्रयास करके बातचीत और चर्चा जारी रखे हुए है।’’

मंत्री की यह टिप्पणी विपक्षी दल बीआरएस के टी रामाराव की उस पोस्ट के बाद आई है जिसमें एक समाचार रिपोर्ट को टैग किया गया था। उस रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला मोटर्स दो-तीन अरब डॉलर के प्रस्तावित निवेश के साथ प्रस्तावित इलेक्ट्रिक कार संयंत्र के लिए भारत में जगह तलाशने के लिए टीम भेजने वाली है।

रामाराव ने अपनी पोस्ट में राज्य सरकार से अनुरोध किया था कि वह टेस्ला को तेलंगाना में निवेश के लिए आकर्षित करने की दिशा में पहल करे।

भाषा राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments