scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगततेलंगाना सरकार, आईआईएससी भारत का पहला कृषि डेटा एक्सचेंज बनायेंगे

तेलंगाना सरकार, आईआईएससी भारत का पहला कृषि डेटा एक्सचेंज बनायेंगे

Text Size:

बेंगलुरु, छह सितंबर (भाषा) तेलंगाना सरकार और भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) ने संयुक्त रूप से भारत का पहला कृषि डेटा एक्सचेंज (एडीईएक्स) बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

बेंगलुरु स्थित आईआईएससी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘एडीईएक्स को इंडिया अर्बन डेटा एक्सचेंज (आईयूडीएक्स) पर बनाया जाएगा, जो जनता की भलाई के लिए डेटा के उपयोग को सक्षम बनाने में अग्रणी संस्था है।’’

आईयूडीएक्स को आईआईएससी में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) के साथ साझेदारी में भी बनाया गया था और इसने कई तरह के मंच, माध्यम और एप्लिकेशन शुरू किए हैं, जिससे शहरी नागरिकों को फायदा हुआ है।

बयान में कहा गया है कि तेलंगाना सरकार के साथ साझेदारी कृषि क्षेत्र में इन्हीं अवधारणाओं को लाएगी, जिससे किसानों को अधिक ऋण विकल्प, बेहतर बीमा उत्पाद, बेहतर बीज खोज और अधिक लक्षित कृषि सलाह से लेकर कई तरह की नई सेवाएं मिल सकेंगी।

एडीईएक्स को तेलंगाना में वर्ष 2023 की शुरुआत में चुनिंदा भागीदारों और उपयोग के मामलों के साथ प्रायोगिक तौर पर शुरू किया जाएगा। उसके बाद उसी वर्ष के दौरान उसी राज्य के भीतर उत्पादन शुरू किया जाएगा।

इसने कहा है कि सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के डेटा एडीईएक्स के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे और इन नई किसान सेवाओं के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप और अधिक स्थापित कंपनियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

यह उम्मीद की जाती है कि एडीईएक्स को अन्य राज्यों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और व्यापक रूप से पूरे देश में तैनात किया जाएगा।

तेलंगाना सरकार के प्रमुख सचिव आईटी जयेश रंजन ने बताया कि डेटा हमारे किसानों के लिए नई सेवाओं को सक्षम बनाने और कृषि क्षेत्र में सुधार करने की कुंजी है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments