scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअर्थजगततेलंगाना सरकार को हैदराबाद के पास भूखंडों की नीलामी से 7,100 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

तेलंगाना सरकार को हैदराबाद के पास भूखंडों की नीलामी से 7,100 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

Text Size:

हैदराबाद, 14 अगस्त (भाषा) तेलंगाना सरकार को हैदराबाद के पास हाल में हुई भूखंडों की नीलामी से लगभग 7,100 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एचएमडीए) के आंकड़ों के अनुसार, राज्य सरकार को रंगारेड्डी जिले के गांधीपेट मंडल में कोकापेट चरण-दो में स्थित कुछ भूखंडों के लिए बोली में 100 करोड़ रुपये प्रति एकड़ से अधिक की कीमत मिली है।

एचएमडीए ने बताया कि इन भूखंडों की नीलामी से कुल 3,319.60 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान है।

इसी तरह रंगारेड्डी के बुडवेल में 100 एकड़ से अधिक भूखंडों की नीलामी से राज्य सरकार को कुल 3,625.73 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा कुछ अन्य भूखंडों की नीलामी से 154 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो सकती है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments