scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशअर्थजगततेजस ने 7,492 करोड़ रुपये के बीएसएनएल सौदे के तहत दूरसंचार गियर की आपूर्ति पूरी की

तेजस ने 7,492 करोड़ रुपये के बीएसएनएल सौदे के तहत दूरसंचार गियर की आपूर्ति पूरी की

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) टाटा समूह की दूरसंचार उपकरण कंपनी तेजस नेटवर्क्स ने अगस्त, 2023 में दिए गए सौदे के तहत 4जी और 5जी सेवाओं के लिए एक लाख स्थल स्थापित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को दूरसंचार उपकरणों की आपूर्ति पूरी कर ली है। कंपनी ने यह जानकारी दी।

तेजस नेटवर्क्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) आनंद अथरेया ने हाल ही में कंपनी के तिमाही आंकड़ों की घोषणा के मौके पर कहा, “हमने बीएसएनएल 4जी/5जी नेटवर्क के लिए 100,000 से अधिक साइट भेजी हैं। यह रिकॉर्ड समय में वितरित दुनिया के सबसे बड़े एकल-विक्रेता आरएएन नेटवर्क में से एक है। इसलिए मुझे लगता है कि मुझे टीम पर बहुत गर्व है और साथ ही टीसीएस, सी-डॉट और हमारे ग्राहक बीएसएनएल के संघ पर भी, जिन्होंने वास्तव में इसे संभव बनाने में हमारी मदद की।”

कंपनी ने टीसीएस के नेतृत्व वाले संघ के हिस्से के रूप में व्यापक परीक्षण पूरा करने के बाद 7,492 करोड़ रुपये का सौदा हासिल किया।

बीएसएनएल के जून में अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने की उम्मीद है। हालांकि, निजी दूरसंचार कंपनियां 4जी सेवाएं लगभग नौ साल पहले ही शुरू कर चुकी हैं।

इसके बाद बीएसएनएल नेटवर्क को 5जी सेवाओं में उन्नत करने की योजना है।

कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान लगभग 72 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा और परिचालन आय 44 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,907 करोड़ रुपये दर्ज की।

पिछले वित्त वर्ष के लिए, तेजस नेटवर्क्स का एकीकृत लाभ कई गुना वृद्धि के साथ 446.53 करोड़ रुपये और परिचालन आय तीन गुना से अधिक की वृद्धि के साथ 8,923 करोड़ रुपये रही थी।

तेजस ने दिसंबर में कई सर्किलों में कंपनी की बैकएंड नेटवर्क क्षमता बढ़ाने के लिए दूरसंचार गियर की आपूर्ति के लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के साथ तीन साल का अनुबंध भी हासिल किया है।

तेजस नेटवर्क्स के मुख्य परिचालन अधिकारी अर्नोब रॉय ने कहा कि कंपनी ने वीआईएल के लिए प्राप्त पहले चरण का ऑर्डर पूरा कर लिया है और परियोजना को भी क्रियान्वित किया है।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments