scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतप्रौद्योगिकी को उपयोगकर्ताओं के अनुरूप होना चाहिए: इन्फिनिक्स सीईओ

प्रौद्योगिकी को उपयोगकर्ताओं के अनुरूप होना चाहिए: इन्फिनिक्स सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) स्मार्टफोन बनाने वाली इन्फिनिक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश कपूर ने शुक्रवार को कहा कि प्रौद्योगिकी को उपयोगकर्ताओं के अनुरूप होना चाहिए।

कपूर नयी दिल्ली में कंपनी के नवीनतम स्मार्टफोन ‘नोट40 प्रो 5जी’ और ‘नोट40 प्रो प्लस 5जी’ पेश किये जाने के मौके पर यह बात कही।

कपूर ने कहा, “हमारा मानना है कि प्रौद्योगिकी को उपयोगकर्ताओं के अनुकूल होना चाहिए और यह नए स्मार्टफोन भविष्य की चार्जिंग तकनीक के अगुवा हैं।”

उन्होंने स्मार्टफोन में चार्जिंग से जुड़ी विशेषताओं के बारे में कहा कि इन स्मार्टफोन में मुख्य आकर्षण चार्जिंग से संबंधित विभिन्न विशेषताएं हैं।

इस श्रृंखला में 100 वाट की ‘मल्टी मोड फास्ट चार्जिंग’ है, जो स्मार्टफोन को सिर्फ आठ मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा। कंपनी ने इस सीरीज के साथ 20 वाट की ‘फास्ट चार्जिंग वायरलेस’ सुविधा भी दी है।

स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है।

भाषा

अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments