scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसमृद्धि को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है प्रौद्योगिकी: गोयल

समृद्धि को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है प्रौद्योगिकी: गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि प्रौद्योगिकी भारत के दूर-दराज के कोने-कोने में समृद्धि ले जाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है और टेलीमेडिसिन तथा शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा जैसी बुनियादी सुविधाओं को लोकतांत्रिक बनाने में मदद कर सकती है।

गोयल ने कहा कि ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी)’ के पीछे विचार छोटे खुदरा व्यापारियों की रक्षा करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे रही हैं और इसी तरह अपना रास्ता बना रही हैं। इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन क्या छोटे खुदरा व्यापारियों को खत्म होने दिया जाए जैसा कि पश्चिमी दुनिया में हुआ है। क्या हमें आजीविका को नहीं बचाना चाहिए?’’

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments