नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (टीईईसीएल) की डिजिटल अवसंरचना इकाई टेक्नो डिजिटल ने चेन्नई के सिरुसेरी स्थित एसआईपीसीओटी आईटी पार्क में अपने 36 मेगावाट के एआई से लैस हाइपरस्केल डेटा सेंटर का उद्घाटन किया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, यह सुविधा करीब 1,535 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश के साथ तैयार की गई। यह टेक्नो डिजिटल की व्यापक एक अरब अमेरिकी डॉलर की राष्ट्रीय निवेश योजना का हिस्सा है जिसका उद्देश्य समूचे भारत में ‘स्केलेबल’, टिकाऊ और कृत्रिम मेधा (एआई) से लैस डिजिटल बुनियादी ढांचे का विकास करना है।
इसमें कहा गया कि 200,000 वर्ग फुट में फैले नए डेटा सेंटर को लगभग 2,400 उच्च घनत्व वाले ‘रैक’ को रखने के लिए तैयार किया गया है। यह 10 किलोवाट से लेकर 50 किलोवाट प्रति रैक और उससे अधिक तक के लचीले विद्युत घनत्व को समर्थन प्रदान करता है।
बयान के अनुसार, चेन्नई सुविधा के अलावा कोलकाता और नोएडा में भी हाइपरस्केल डेटा सेंटर विकसित करने की योजना है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.