scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएआई इंजीनियरिंग सर्विसेज के तकनीकी कर्मचारी 23 अप्रैल को करेंगे हड़ताल

एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज के तकनीकी कर्मचारी 23 अप्रैल को करेंगे हड़ताल

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एआई इंजीनियरिंग सर्विसेज लि. (एआईईएसएल) के तकनीकी कर्मचारियों ने पदोन्नति, वेतन और यूनिफॉर्म (वर्दी) समेत अपनी शिकायतों के समाधान के लिए 23 अप्रैल को हड़ताल का आह्वान किया है।

ऑल इंडिया एयरक्राफ्ट मेंटेनेन्स इंजीनियरिंग यूनियन (एआईएएमईयू) ने एआईईएसएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और सीएचआरओ (मुख्य मानव संसाधन अधिकारी) को पत्र लिखकर चिंताओं को दूर करने का आग्रह किया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की एआईईएसएल रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) खंड में एक प्रमुख कंपनी है।

कर्मचारी संगठन का दावा है कि उससे लगभग 1,000 सदस्य जुड़े हैं। संगठन निश्चित अवधि के रोजगार (एफटीई) से संबंधित कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘हाल ही में एक नए सेवा स्तर समझौते (एसएलए) के जबरन क्रियान्वयन ने नोटिस अवधि और लाभों में असमानता के साथ स्थायी तथा एफटीई कर्मचारियों के बीच साफ तौर पर भेदभाव को उजागर किया है।’’

इसके अलावा, यूनियन ने कहा कि कंपनी में शामिल होने के लगभग सात साल बाद भी संबंधित कर्मचारियों की कोई पदोन्नति नहीं हुई है और वेतन संशोधन भी लंबित है।

पत्र के अनुसार, पूर्व परामर्श या सहमति के बिना नीतियों में एकतरफा बदलाव पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी को बताता है।

इसमें कहा गया है, ‘‘यूनिफॉर्म के रंग और गुणवत्ता में अंतर ने विषमता की भावना पैदा की है। हम ‘एफटीई’ कर्मचारी असुरक्षित और हाशिए पर महसूस कर रहे हैं।’’

यूनियन ने अपनी मांगों के समर्थन में 23 अप्रैल को हड़ताल का आह्वान किया है।

पत्र में कहा गया है, ‘‘हम आपसे सार्थक बातचीत में शामिल होने और परिचालन में आने वाली बाधाओं को रोकने के लिए सद्भाव के साथ हमारी शिकायतों को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह करते हैं।’’

एआईईएसएल में 5,000 से अधिक कर्मचारी हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments