scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतटेकईगल ने पेटीएम के संस्थापक और अन्य से जुटाई पूंजी

टेकईगल ने पेटीएम के संस्थापक और अन्य से जुटाई पूंजी

Text Size:

मुंबई, 30 मई (भाषा) ड्रोन लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाली कंपनी टेकईगल ने एक वित्त पोषण चक्र पूरा करने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी। इसमें पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, नवम कैपिटल और इंफ्लेक्शन प्वाइंट वेंचर्स (आईपीवी) ने हिस्सा लिया।

कंपनी के अनुसार, ब्लूडार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड के सह-संस्थापक तुषार जानी और ग्रामीण हेल्थकेयर के संस्थापक अजय खंडेरिया सहित रणनीतिक निवेशकों तथा उद्यमियों के मजबूत समर्थन से ताजा पूंजी निवेश से कंपनी के कम दूरी व अंतरशहरी डिलीवरी के लिए उच्च पेलोड ड्रोन पेश करने के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।

हालांकि, कंपनी ने कितनी राशि जुटाई गई इसकी कोई जानकारी नहीं दी।

टेकईगल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विक्रम सिंह मीणा ने कहा, ‘‘ जुटाई गई राशि से कम दूरी और अंतरशहरी डिलीवरी के लिए उच्च पेलोड ड्रोन पेश करने के हमारे प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा। इससे ड्रोन लॉजिस्टिक्स उद्योग में अग्रणी के रूप में हमारी स्थिति और मजबूत होगी।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments