scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशअर्थजगतटेक महिंद्रा का लाभ दिसंबर तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 1,297 करोड़ रुपये पर

टेक महिंद्रा का लाभ दिसंबर तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 1,297 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टेक महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पांच प्रतिशत घटकर 1,297 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 1,378.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

हालांकि कंपनी की आलोच्य तिमाही में एकीकृत परिचालन आय 20 प्रतिशत बढ़कर 13,734.6 प्रतिशत पर पहुंच गयी। पिछले साल समान अवधि में उसकी आय 11,451 करोड़ रुपये थी।

टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सीपी गुरनानी ने कहा, ”कठिन आर्थिक माहौल को देखते हुए वृद्धि में नरमी रहेगी। हालांकि हम अपने ग्राहकों के साथ उनकी तकनीकी जरूरतों को पहले से ही पूरा करने और विशेष रूप से डिजिटल सेवाओं के लिए नए मांग की पहचान करने के लिए काम करना जारी रखेंगे।”

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments