scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटेक महिंद्रा ने मेटावर्स कारोबार टेकएमवर्स की शुरुआत की घोषणा की

टेक महिंद्रा ने मेटावर्स कारोबार टेकएमवर्स की शुरुआत की घोषणा की

Text Size:

हैदराबाद, 28 फरवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने उपभोक्ताओं को मेटावर्स में घनीभूत अनुभव देने के लिए सोमवार को अपने मेटावर्स कारोबार टेकएमवर्स की शुरुआत की घोषणा की।

टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सी पी गुरनानी ने कहा कि इस कारोबार के शुरुआती वर्ष में कंपनी 1,000 इंजीनियरों को मेटावर्स में प्रशिक्षित करेगी। टेकएमवर्स का परिचालन शुरुआती दौर में चार केंद्रों- डलास, लंदन, पुणे और हैदराबाद से होगा।

गुरनानी ने कहा, ‘‘टेक महिंद्रा में हम हमेशा ही 5जी की अगली कतार में रहे हैं और मेटावर्स की दुनिया में हमारी दस्तक भविष्य के लिए खुद को तैयार रखने की एक और बानगी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेटावर्स के बुनियादी स्तर टेक महिंद्रा के भीतर बहुत अच्छी तरह एकीकृत हैं। टेकएमवर्स 5जी में हमारी महारत का एआई, एआर एवं वीआर और ब्लॉकचेन में हमारी दक्षता के साथ निर्बाध सम्मिलन कर पाएगा।’’

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments