scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशअर्थजगतटीमलीज़ सर्विसेज का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़कर 27.52 करोड़ रुपये

टीमलीज़ सर्विसेज का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़कर 27.52 करोड़ रुपये

Text Size:

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) स्टाफिंग कंपनी टीमलीज़ सर्विसेज का सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान एकीकृत शुद्ध मुनाफा एक साल पहले की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़कर 27.52 करोड़ रुपये हो गया।

टीमलीज़ सर्विसेज़ ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 24.58 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 8.41 प्रतिशत बढ़कर 3,032.07 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 2,796.83 करोड़ रुपये था।

टीमलीज़ सर्विसेज के प्रबंध निदेशक अशोक रेड्डी ने कहा, ‘‘हमारी तिमाही कुल मिलाकर अच्छी रही, जिसमें 11,000 नए सदस्य जुड़े और ईबीआईटीडीए (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) में 24 प्रतिशत तिमाही-दर-तिमाही वृद्धि हुई। विविध उत्पाद पेशकशों के साथ विशेष स्टाफिंग में जीसीसी के केंद्रित दृष्टिकोण ने राजस्व और मुनाफे, दोनों में वृद्धि की गति को बढ़ावा दिया है।’’

उन्होंने कहा कि सामान्य स्टाफिंग में बीएफएसआई की बाधाएं बनी हुई हैं, लेकिन खुदरा, ई-कॉमर्स, उपभोक्ता और दूरसंचार क्षेत्रों का योगदान आशाजनक है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments