scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनिफ्टी आईएफएससी के कारोबारी मंच का संचालन करेगी टीसीएस

निफ्टी आईएफएससी के कारोबारी मंच का संचालन करेगी टीसीएस

Text Size:

मुंबई, 16 मार्च (भाषा) पूंजी बाजार अवसंरचना समाधानों में से 40 प्रतिशत से अधिक पर नियंत्रण रखने वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) को सिंगापुर शेयर बाजार (एसजीएक्स) से ठेका मिला है।

इस अनुबंध के तहत टीसीएस को गांधीनगर में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में शुरू होने जा रहे एसजीएसक्स निफ्टी एक्सचेंज में कारोबार एवं निपटान मंचों का संचालन करना होगा।

‘एनएसई आईएफएससी-एसजीएक्स कनेक्ट’ नाम के इस मंच के जरिये सिंगापुर शेयर बाजार के सदस्यों को एनएसई आईएफएससी में निफ्टी डेरिवेटिव के साथ कारोबार करने में मदद मिलेगी। एनएसई आईएफएससी इस साल के मध्य से कामकाज शुरू कर सकता है।

टीसीएस में बीएफएसआई मंचों एवं उत्पादों के वैश्विक प्रमुख आर विवेकानंद ने कहा कि यह अनुबंध पांच साल की अवधि के लिए है और मूल्य के लिहाज से देखा जाए तो यह काफी बड़ा ऑर्डर है।

हालांकि, उन्होंने अनुबंध मूल्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

भाषा

मानसी रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments