scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतटीसीएस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.4 प्रतिशत बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये पर

टीसीएस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 8.4 प्रतिशत बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये पर

Text Size:

मुंबई, 10 अक्टूबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 8.4 प्रतिशत बढ़कर 10,431 करोड़ रुपये रहा है।

टाटा समूह की कंपनी ने सोमवार को कहा कि सेवाओं से उसकी कुल आय आलोच्य तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 54,309 करोड़ रुपये रही।

कंपनी की आय एक साल पहले 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46,867 करोड़ रुपये जबकि शुद्ध लाभ 9,624 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि, टीसीएस का परिचालन मार्जिन 1.24 प्रतिशत कम होकर 24 प्रतिशत रहा।

कंपनी ने सितंबर तिमाही में शुद्ध रूप से 9,840 कर्मचारियों को नौकरी दी। इसके साथ उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 6.16 लाख हो गयी है। इस मामले में वह क्षेत्र में सबसे बड़ी नियोक्ता हो गई है।

टीसीएस का शेयर बीएसई में 1.84 प्रतिशत बढ़कर 3,121.20 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments