scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतटीसीएस का बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपये के पार

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपये के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर मंगलवार को चार प्रतिशत से अधिक के लाभ में रहा। इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 15 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।

बीएसई में देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी टीसीएस का शेयर 4.05 प्रतिशत उछलकर 4,133.45 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान, कंपनी का शेयर 4.45 प्रतिशत चढ़कर 4,149.75 रुपये के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 3.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,129.35 रुपये पर बंद हुआ।

टीसीएस के शेयर में तेजी से कंपनी का बाजार मूल्यांकन 75,074.88 करोड़ रुपये बढ़कर 15,12,450.59 करोड़ रुपये रहा।

टीसीएस का शेयर इस साल अबतक करीब नौ प्रतिशत चढ़ चुका है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments