scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतटीसीएस ने पेश किया जेन-एआई मंच ‘विज्डमनेक्स्ट’

टीसीएस ने पेश किया जेन-एआई मंच ‘विज्डमनेक्स्ट’

Text Size:

मुंबई, सात जून (भाषा) देश की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने शुक्रवार को जेन-एआई मंच ‘विज्डमनेक्स्ट’ पेश किया। यह एकीकृत मंच कंपनियों को अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी को बड़े पैमाने पर, कम लागत पर और नियामकीय ढांचे के भीतर तेजी से अपनाने में सक्षम बनाता है।

टीसीएस ने इस मौके पर कहा कि सृजनात्मक कृत्रिम मेधा (जेन-एआई) को एक ही इंटरफेस में एकीकृत करने वाला यह मंच ग्राहकों के लिए व्यावसायिक समाधान विकसित करने और उन्हें पेश करने में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए बनाया गया है। इससे विक्रेता, आंतरिक और ओपन सोर्स एलएलएम मॉडल में वास्तविक समय पर प्रयोग करने की सुविधा मिलती है।

कंपनी ने कहा कि कारोबार के तमाम मूल्य शृंखला में एआई और जेन-एआई के दूरगामी इस्तेमाल हैं। लेकिन दुनिया भर के समाधान डिजाइनरों को सटीक शुरुआती मॉडल का चयन, प्रयोग और निर्णय करने में दिक्कत आती है।

टीसीएस की एआई-क्लाउड इकाई के प्रमुख शिवा गणेशन ने कहा, “टीसीएस एआई विज्डमनेक्स्ट हमारे ग्राहकों को अपने आंकड़ों की पूरी क्षमता के दोहन, अधिक व्यावसायिक नवाचार और दक्षता को बढ़ावा देने और प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त हासिल करने के लिए जेनएआई का लाभ उठाने में मदद करता है।”

गणेशन ने कहा, “हमने इसे 100 से ज्यादा ग्राहकों को दिखाया है। जाहिर है, एआई की पूरी दुनिया हमारे सामने खुल रही है और हम इसका ज्यादा ज्यादा फायदा उठाने की उम्मीद करते हैं।”

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments