scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतटीसीएस ने आरती सुब्रमण्यन को मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया

टीसीएस ने आरती सुब्रमण्यन को मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया

Text Size:

मुंबई, 10 अप्रैल (भाषा) देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने आरती सुब्रमण्यन को कार्यकारी निदेशक – अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने की घोषणा की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उनका कार्यकाल एक मई, 2025 से शुरू होकर पांच साल के लिए रहेगा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस नियुक्ति को कंपनी के शेयरधारकों से मंजूरी मिलनी बाकी है।

कंपनी ने कहा, “नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर निदेशक मंडल ने आज एक मई, 2025 से 30, अप्रैल 2030 तक पांच साल की अवधि के लिए आरती सुब्रमण्यन को कंपनी के कार्यकारी निदेशक – अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।”

कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, सुब्रमण्यन टाटा संस में मुख्य डिजिटल अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, जो प्रमुख निवेश होल्डिंग कंपनी और टाटा एंटरप्राइजेज की प्रवर्तक है।

टीसीएस ने मंगेश साठे को मुख्य रणनीति अधिकारी नियुक्त करने की भी घोषणा की।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments