नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) विधि सलाहकार कंपनी टैक्समैन और वित्तीय परामर्श कंपनी ईवाई इंडिया ने शुक्रवार को कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित मंच ‘टैक्समैन डॉट एआई’ पेश करने के लिए अपने सहयोग की घोषणा की। यह एक उन्नत मंच है जिसे कर और कानूनी पेशेवरों के लिए तैयार किया गया है।
टैक्समैन डॉट एआई, कर क्षेत्र के लिए ईवाई के प्रौद्योगिकी मंच पर आधारित अनुसंधान, दस्तावेज़ विश्लेषण और प्रतिक्रिया निर्माण क्षमताएं प्रदान करता है।
ईवाई इंडिया ने बयान में कहा कि टैक्समैन डॉट एआई द्वारा उत्पन्न प्रतिक्रियाएं टैक्समैन की मूल, सत्यापन योग्य सामग्री पर आधारित हैं, जो ईवाई कर प्रौद्योगिकी की उद्यम-स्तरीय गोपनीयता और सुरक्षा द्वारा समर्थित हैं।
ईवाई इंडिया के राष्ट्रीय कर प्रमुख समीर गुप्ता ने कहा, “एआई कर परिवर्तन की अगली लहर को आगे बढ़ा रहा है। टैक्समैन के साथ हमारा सहयोग कर और कानूनी पेशेवरों को अधिक गति, दक्षता और प्रामाणिक आंकड़ों के आधार पर बेहतर निर्णय लेने के लिए एआई के साथ सशक्त बनाने के साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है।”
ईवाई इंडिया की कर प्रौद्योगिकी सेवा 3,300 से अधिक कॉरपोरेट्स को सहायता प्रदान करती है, तथा प्रतिवर्ष 600 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के लेनदेन का प्रसंस्करण करती है।
टैक्समैन के प्रबंध निदेशक राकेश भार्गव ने कहा कि यह पेशकश कर और कानूनी पेशेवरों को ऐसे उपकरणों से सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो दक्षता और सटीकता, दोनों को बढ़ाते हैं।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.