scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशअर्थजगतकर अधिकारियों ने 52 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का पता लगाया

कर अधिकारियों ने 52 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का पता लगाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) फर्जी बिलों (इन्वॉयस) के जरिये 52.04 करोड़ रुपये की माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जीएसटी आसूचना महानिदेशालय, गुरुग्राम जोनल इकाई के अधिकारियों को इस बारे में खुफिया सूचना मिली थी। बाद में पता चला कि गाजियबाद की मैसर्स एकेएस इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड माल की आपूर्ति के बिना नकली/फर्जी आईटीसी का उपयोग करने और उसे जारी करने के काम में लगी हुई थी।

मंत्रालय के अनुसार, मेसर्स एकेएस ने अभिषेक इंडस्ट्रीज से किसी साल में बड़ी खरीदारी की थी।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि मेसर्स एकेएस इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा लिया गया आईटीसी 52 करोड़ रुपये से अधिक है।

एकेएस इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के निदेशक को छह जुलाई को गिरफ्तार किया गया। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments