scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतयूनाइटेड ब्रुअरीज से 263.70 करोड़ रुपये से अधिक की कर मांग

यूनाइटेड ब्रुअरीज से 263.70 करोड़ रुपये से अधिक की कर मांग

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (यूबीएल) को महाराष्ट्र राज्य माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग से 263.70 करोड़ रुपये से अधिक की कर मांग आई है जिसमें ब्याज और जुर्माना भी शामिल हैं।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि महाराष्ट्र जीएसटी विभाग के रायगढ़ खंड के राज्य कर उपायुक्त ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए कुल 2,63,72,36,156 रुपये की कर मांग का आदेश जारी किया है। इसमें 1,19,82,34,560 रुपये का अतिरिक्त कर और 1,15,03,04,218 रुपये का ब्याज एवं 28,86,97,379 रुपये का जुर्माना शामिल है।

यूबीएल ने कहा, “तेलंगाना राज्य पेय निगम (टीएसबीसीएल), कर्नाटक राज्य पेय निगम (केएसबीसीएल), आंध्र प्रदेश राज्य पेय निगम (एपीबीसीएल) की तरफ से अप्रैल, 2019 से मार्च, 2020 तक के लिए भुगतान किए गए राज्य उत्पाद शुल्क की प्रतिपूर्ति के लिए राज्य पेय निगमों पर यूबीएल द्वारा उठाए गए डेबिट नोटों पर 60 प्रतिशत सीएसटी लगाने के कारण यह कर मांग की गई है।”

इसमें कहा गया है कि कर की रियायती दर के लिए घोषणा पत्र जमा नहीं होने के कारण भी यह मांग की गई है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments