scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतहिमालयन ब्रांड के तहत शहद और संरक्षित उत्पाद भी लाएगी टाटा

हिमालयन ब्रांड के तहत शहद और संरक्षित उत्पाद भी लाएगी टाटा

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने बृहस्पतिवार को बोतलबंद पानी के अपने प्रीमियम ब्रांड हिमालयन का विस्तार करते हुए शहद एवं संरक्षित उत्पादों को भी शामिल करने की घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बोतलबंद पानी के मशहूर ब्रांड के रूप में हिमालयन की उपभोक्ताओं के बीच अच्छी पैठ है। इस ब्रांड की साख के अनुरूप शहद एवं संरक्षित उत्पाद भी हिमालयी क्षेत्र से ही लाने की तैयारी है।

इस पेशकश के साथ हिमालयन ब्रांड के उत्पाद पोर्टफोलियो का नई श्रेणियों में विस्तार करेगा और पूरे भारत में चुनिंदा बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होगा।

हिमालयी संरक्षित उत्पाद असल में हिमालय में उगने वाले फलों के उपयोग से बनाए गए छोटे-छोटे हस्तनिर्मित पदार्थ हैं। इन्हें स्ट्रॉबेरी, ब्लैकचेरी खुबानी, सेब एवं दालचीनी की सुगंध के अलावा तीन फलों के मुरब्बे के रूप में भी पेश किया जाएगा।

टीसीपीएल का भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में परिचालन के साथ 12,425 करोड़ रुपये का एकीकृत वार्षिक कारोबार है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments