नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 90 प्रतिशत घटकर 1,297 करोड़ रुपये रह गया।
टाटा स्टील ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि खर्च बढ़ने के कारण उसके मुनाफे में यह गिरावट आई है।
इस्पात कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,547.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
टाटा स्टील की कुल आय जुलाई-सितंबर तिमाही में 60,206.78 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 60,657.98 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 57,684.09 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में यह 47,239.63 करोड़ रुपये था।
उल्लेखनीय है कि घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील दुनिया के शीर्ष इस्पात उत्पादकों में से एक है।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
