नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) टाटा स्टील की इकाई स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसएलपी) ने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) में 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए आशय पत्र (एलओए) स्वीकार कर लिया है।
टीएसएलपी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अधिग्रहण प्रक्रिया अगले दो माह में पूरी होने की उम्मीद है।
निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने नीलाचल की 93.71 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए टीएसएलपी को आशय पत्र जारी किया था।
टाटा स्टील की इकाई टीएसएलपी ने कहा, ‘‘कंपनी ने आज यानी नौ फरवरी को आशय पत्र स्वीकार कर लिया है।’’
टाटा स्टील ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘दीपम द्वारा जारी समयसीमा के अनुसार नीलाचल के अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा होने में दो महीने का वक्त लगने की संभावना है।’’
नीलाचल की 93.71 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए टीएसएलपी सबसे बड़ी बोलीदाता बनकर उभरी थी।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.