नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्टस के निदेशक मंडल ने मूल कंपनी टाटा स्टील को निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय विमोच्य तरजीही शेयर जारी कर 13,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस राशि का इस्तेमाल टाटा स्टील के नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) के अधिग्रहण को प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिएा किया जाएगा। टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स दरअसल टाटा स्टील की अनुषंगी कंपनी है।
कंपनी ने शेयर बाजारों से कहा, ‘‘निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में विचार किया और गैर-सूचीबद्ध गैर-परिवर्तनीय विमोच्य तरजीही शेयरों (एनसीआरपीएस) को जारी कर कोष जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस मंजूरी के तहत टाटा स्टील को निजी नियोजन के आधार पर 13,300 करोड़ रुपये तक के एनसीआरपीएस जारी किये जायेंगे।’’
टाटा स्टील ने पिछले महीने ओडिशा की नीलाचल इस्पात में 93.71 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की बोली 12,100 करोड़ रुपये में जीतने की घोषणा की थी।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.