नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) टाटा स्टारबक्स ने बुधवार को कहा कि देश में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए उसकी योजना छह शहरों में हवाईअड्डों पर आठ नए स्टोर खोलने की है।
टाटा कंज्यूमर और स्टारबक्स कॉरपोरेशन के बीच 50-50 प्रतिशत भागीदारी वाले संयुक्त उपक्रम टाटा स्टारबक्स ने एक बयान में कहा कि नए स्टोर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गोवा, गुवाहाटी, जयपुर और लखनऊ में खोले जाएंगे।
टाटा स्टारबक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुशांत दास ने कहा, ‘‘दिसंबर से जनवरी के बीच हमने छह नए बाजारों में कदम रखा, जो विस्तार की सबसे बड़ी कवायद थी। अब हवाईअड्डों पर आठ नए स्टोर खोले जाएंगे जो भारत में अपने ब्रांड और कारोबार को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।’’
टाटा स्टारबक्स के अभी देश के 26 शहरों में 258 स्टोर हैं।
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.