scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा स्टारबक्स की आय बीते वित्त वर्ष में 76 प्रतिशत बढ़कर 636 करोड़ रुपये पर

टाटा स्टारबक्स की आय बीते वित्त वर्ष में 76 प्रतिशत बढ़कर 636 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) टाटा स्टारबक्स की आमदनी बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 76 प्रतिश्त बढ़कर 636 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कॉफी श्रृंखला का परिचालन करने वाली कंपनी ने कहा है कि कोविड संबंधी अंकुश हटने के बाद उसका परिचालन सामान्य हुआ है और वह अपने घाटे को ‘उल्लेखनीय’ रूप से कम करने में सफल रही है।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (टीसीपीएल) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा स्टोर से कमाई बढ़ने और वित्त वर्ष के दौरान नए स्टोर खोलने से टाटा स्टारबक्स की आमदनी में इजाफा हुआ है।

टीसीपीएल ने अपने संयुक्त उद्यम के प्रदर्शन को साझा करते हुए कहा कि परिचालन आय 76 प्रतिशत बढ़कर 636 करोड़ रुपये पर पहुंच गई और कंपनी के शुद्ध घाटे में उल्लेखनीय कमी आई है।

हालांकि, कंपनी ने वित्त वर्ष के दौरान अपने शुद्ध घाटे का ब्योरा नहीं दिया है।

बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 50 स्टोर खोले हैं। उसके अब 26 शहरों में कुल 268 स्टोर हो गए हैं। टाटा स्टारबक्स का गठन 2012 में हुआ था। यह स्टारबक्स कॉरपोरेशन और टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का 50:50 का संयुक्त उद्यम है। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने इक्विटी पूंजी के रूप में 86 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

भाषा अजय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments