नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर ने रविवार को पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के सड़क हादसे में निधन पर शोक जताते हुए कहा कि मिस्त्री को जिंदगी से प्यार था।
चंद्रशेखर ने एक बयान में कहा, ‘‘साइरस मिस्त्री के असमय एवं अचानक निधन से मैं बहुत दुखी हूं। उन्हें जीवन से प्यार था और यह बहुत ही दुख की बात है कि वह इतनी कम उम्र में चल बसे। इस कठिन समय में उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’’
पुलिस ने बताया कि 54 वर्षीय मिस्त्री की कार महाराष्ट्र के पालघर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस घटना में मिस्त्री की मौत हो गई।
मिस्त्री ने वर्ष 2012 में सिर्फ 44 साल की उम्र में टाटा संस की बागडोर को संभाली थी। हालांकि निदेशक मंडल के साथ विवाद होने के बाद उन्हें अक्टूबर 2016 में अचानक पद से हटा दिया गया था।
भाषा
मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.