scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा पावर का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये पर

टाटा पावर का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) बिजली कंपनी टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘‘यह लगातार 19वीं तिमाही है जब शुद्ध लाभ में मजबूत वृद्धि हुई है। यह बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत परिचालन दक्षता और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन का परिणाम है।’’

बयान के अनुसार, जून तिमाही में 31 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,189 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ किसी तिमाही में अबतक का सर्वाधिक है।

कंपनी की आय जून, 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 16,810 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 15,003 करोड़ रुपये थी।

टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा कि हमारे सभी कारोबार परिचालन दक्षता और कारोबार के स्तर पर निरंतर गति के कारण लाभप्रद रूप से बढ़े हैं।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 20,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना है। कंपनी नई और उभरती स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाने और नेतृत्व करने के लिए प्रतिबद्ध है…।’’

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 4,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments