नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) टाटा पावर की इकाई टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस कानपुर में छह स्थानों पर 12 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। कंपनी ने इसके लिए कानपुर नगर निगम के साथ एक समझौता किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ”टाटा पावर समूह की कंपनी टाटा पावर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड (टीपीईवीसीएसएल) ने कानपुर में छह स्थानों पर 12 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए कानपुर नगर निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।”
बयान के अनुसार यह समझौता कानपुर में ईवी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है।
ये चार्जिंग स्टेशन शहर के प्रमुख स्थानों पर स्थित होंगे, जिनमें कृष्णा नगर, सेन पारा पुलिस चौकी, मोती झील पार्किंग, गोल चौराहा और विजय नगर चौराहा शामिल हैं।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
