scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतओडिशा के उद्योगों को बिजली आपूर्ति के लिए टाटा पावर 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

ओडिशा के उद्योगों को बिजली आपूर्ति के लिए टाटा पावर 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Text Size:

भुवनेश्वर, 15 सितंबर (भाषा) बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर डिस्कॉम ओडिशा के उद्योगों को विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी की तरफ यह घोषणा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की निवेशकों से राज्य के व्यापार पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाने की अपील करने के एक दिन बाद की गई है।

टाटा पावर की इकाई टाटा पावर टीएंडडी के अध्यक्ष संजय बांगा ने बृहस्पतिवार को यहां पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘टाटा पावर के राज्य में 90 लाख से अधिक ग्राहक है। हम उद्योगों को विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के माध्यम से ओडिशा सरकार के ‘मेक इन ओडिशा’ के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’’

बांगा ने कहा कि टाटा पावर ओडिशा डिस्कॉम जल्द ही नेटवर्क की उपलब्धता के आधार पर एक सप्ताह से 10 दिन के भीतर नए औद्योगिक बिजली कनेक्शन प्रदान करने की स्थिति में होगी।

उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में ओडिशा डिस्कॉम के अधिग्रहण के बाद से कंपनी ने बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए वितरण के विभिन्न पहलुओं में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

इसी कड़ी में कंपनी ने अगले पांच वर्षों में नेटवर्क और बुनियादी ढांचे में सुधार और वृद्धि, तकनीकी एकीकरण, ग्राहक सेवा, सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में लगभग 5,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की प्रतिबद्धता जताई है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments