नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने सौर प्रतिष्ठानों के लिए सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (एमएसई) को वित्तपोषण विकल्प मुहैया कराने के लिए इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी की है।
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने मंगलवार को बयान में कहा कि यह गठजोड़ एमएसई को 10 लाख रुपये से दो करोड़ रुपये तक के ऋण की पेशकश करके बिना गारंटी के सौर वित्तपोषण प्रदान करेगा।
कंपनी ने कहा कि ये ऋण बैंक की ऋण स्वीकृति पर निर्भर हैं, इनके लिए 20 प्रतिशत मार्जिन की जरूरत होती है और ये प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों के साथ आते हैं और इनकी अवधि सात साल तक होती है।
टीपीआरईएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक दीपेश नंदा ने कहा, ‘‘इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी के जरिये हम एमएसई को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए सरल वित्तपोषण मुहैया करा रहे हैं। यह न केवल उन्हें परिचालन लागत कम करने में मदद करेगा बल्कि हरित ऊर्जा की तरफ कदम बढ़ाने में भी सहयोग करेगा।’’
टाटा पावर की अनुषंगी टीपीआरईएल सौर, पवन, हाइब्रिड, फ्लोटिंग सौर एवं भंडारण प्रणाली जैसी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास से जुड़ी हुई है।
वाणिज्यिक और आवासीय सौर परियोजनाओं को वित्त मुहैया कराने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कई ऋणदाता सौर कंपनियों से जुड़े हुए हैं।
पिछले सप्ताह सोलेक्स एनर्जी ने वाणिज्यिक, औद्योगिक और संस्थागत ग्राहकों को 10 करोड़ रुपये तक के सौर वित्तपोषण के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ साझेदारी की थी।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.