नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. ने 200 मेगावाट क्षमता की हरित ऊर्जा परियोजना स्थापित करने को लेकर एनटीपीसी लि. के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
टाटा पावर की अनुषंगी कंपनी टीपीआरईएल ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘इस परियोजना के साथ, इसकी कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 10.9 गीगावाट तक पहुंच गई है।’’
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. ( टीपीआरईएल) ने कहा कि देश में विभिन्न स्थानों पर फैली यह परियोजना (‘फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी) 24 महीनों के भीतर पूरी होनी है और इससे सालाना लगभग 130 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन की उम्मीद है।
परियोजना सालाना 10 लाख टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करेगी। इस परियोजना को टीपीआरईएल ने प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर हासिल किया था और इसमें सौर, पवन और बीईएसएस (बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली) प्रौद्योगिकी शामिल होंगी।
इस पहल की एक प्रमुख विशेषता अधिकतम मांग के समय चार घंटे की आपूर्ति की प्रतिबद्धता है। यह वितरण कंपनियों की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकतम मांग के दौरान कम से कम 90 प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करती है।
इस परियोजना के साथ, टीपीआरईएल की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 10.9 गीगावाट हो गई है।
वर्तमान में, इस क्षमता का 5.5 गीगावाट चालू है, जिसमें 4.5 गीगावाट सौर और एक गीगावाट पवन ऊर्जा शामिल है। इसके अतिरिक्त, 5.4 गीगावाट क्षमता की सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में है।
इन परियोजनाओं के अगले छह से 24 महीनों में चरणबद्ध रूप से पूरा होने की उम्मीद है।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.