scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा पावर का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 74 प्रतिशत बढ़कर 552 करोड़ रुपये पर

टाटा पावर का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 74 प्रतिशत बढ़कर 552 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 74 प्रतिशत बढ़कर 552 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह लगातार नौवीं तिमाही है जबकि कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान सभी कारोबार में मजबूत आय से उसके लाभ में वृद्धि हुई है।

टाटा पावर ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 318 करोड़ रुपये था।

वही कंपनी की एकीकृत आय आलोच्य तिमाही के दौरान 42 प्रतिशत बढ़कर 11,015 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 7,756 करोड़ रुपये थी।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments