scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबिजली क्षेत्र में कौशल विकास के लिए टाटा पावर-डीडीएल, एएससीआई ने किया समझौता

बिजली क्षेत्र में कौशल विकास के लिए टाटा पावर-डीडीएल, एएससीआई ने किया समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) ने विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए ‘एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया’ (एएससीआई) के साथ समझौता किया है।

दिल्ली के उत्तरी भाग में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर डीडीएल ने बुधवार को बयान में कहा कि इस समझौते के तहत एएससीआई तथा टाटा पावर-डीडीएल मिलकर भारत एवं अन्य देशों के बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों को प्रशिक्षण तथा कौशल विकास के पाठ्यक्रम तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराएंगे।

समझौते के बारे में टाटा पावर-डीडीएल के मुख्य मानव संसाधन एवं औद्योगिक संबंध मामलों के प्रमुख प्रवीण अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया के साथ अपने महत्वपूर्ण सहयोग को लेकर उत्साहित हैं। यह बिजली क्षेत्र में कौशल विकास को बढ़ावा देने के टाटा पावर-डीडीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस सहयोग का उद्देश्य अगले पांच वर्षों के लिए संचालन एवं रखरखाव, स्मार्ट ग्रिड प्रौद्योगिकियों और बिजली वितरण प्रणालियों की अन्य गतिविधियों से संबंधित उभरते रुझानों पर इंजीनियरों को प्रशिक्षित करना है।’’

टाटा पावर-डीडीएल, टाटा पावर और दिल्ली सरकार का संयुक्त उद्यम है। इसमें दोनों की हिस्सेदारी 51:49 प्रतिशत है।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments