scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री नवंबर में 21 प्रतिशत बढ़ी

टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री नवंबर में 21 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री नंवबर, 2022 में 21 प्रतिशत बढ़कर 75,478 इकाई हो गयी।

टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने नवंबर, 2021 में डीलरों को 62,192 इकाइयां भेजी थीं।

कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बाजार में कुल बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 73,467 इकाई पर पहुंच गयी। एक साल पहले इसी महीने में उसने 58,073 इकाइयां बेची थीं।

हालांकि पिछले महीने घरेलू बाजार में इसकी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 29,053 इकाई रही। नवंबर, 2021 में यह संख्या 32,245 इकाई रही थी।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments