scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स की कुल बिक्री मार्च में 30 प्रतिशत बढ़ी

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मार्च में 30 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि मार्च 2022 में उसकी कुल घरेलू बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 86,718 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 66,462 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि उसके यात्री वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 43 प्रतिशत बढ़कर 42,293 इकाई हो गई, जो मार्च 2021 में 29,654 इकाई थी।

टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मार्च में 47,050 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 40,462 इकाई थी।

कंपनी के यात्री वाहन खंड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने अपनी नई श्रृंखला के लिए मजबूत मांग और आपूर्ति पक्ष पर सजगता से उठाए गए कदमों के चलते अब तक की सबसे अधिक वार्षिक, तिमाही और मासिक बिक्री दर्ज की है।’’

टाटा मोटर्स की वित्त वर्ष 2021-22 में बिक्री रिकार्ड 3,70,372 इकाई रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले 67 प्रतिशत अधिक है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments