नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) टाटा मोटर्स लिमिटेड की अप्रैल 2025 में कुल बिक्री 6.1 प्रतिशत घटकर 72,753 इकाई रह गई।
कंपनी ने अप्रैल 2024 के दौरान कुल 77,521 वाहन बेचे थे।
टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अप्रैल 2024 में 76,399 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री सात प्रतिशत घटकर 70,963 इकाई रह गई।
ईवी सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री सालाना आधार पर 47,983 इकाई से पांच प्रतिशत घटकर 45,532 इकाई रह गई।
घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 45,199 इकाई रह गई, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 47,883 इकाई थी।
कंपनी के अनुसार, पिछले महीने उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन (सीवी) बिक्री सालाना आधार पर 29,538 इकाई से आठ प्रतिशत कम होकर 27,221 इकाई रह गई।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.