नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसने 131 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा परियोजना के सह-विकास के लिए टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के साथ एक बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
मुंबई स्थित इस प्रमुख वाहन कंपनी ने बयान में कहा कि सालाना लगभग 30 करोड़ यूनिट स्वच्छ बिजली पैदा करने के लिए तैयार इस परियोजना से हर साल दो लाख टन से अधिक कार्बन डाय-आक्साइड उत्सर्जन की कमी आने की उम्मीद है।
इसमें कहा गया है कि एकीकृत पवन-सौर हाइब्रिड समाधान महाराष्ट्र और गुजरात में टाटा मोटर्स की छह विनिर्माण सुविधाओं को विशेष रूप से हरित, लागत प्रभावी ऊर्जा की विश्वसनीय आपूर्ति प्रदान करेगा, जो वाणिज्यिक और यात्री दोनों वाहनों के उत्पादन का समर्थन करेगा।
टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष -परिचालन, वाणिज्यिक वाहन विशाल बादशाह ने कहा, ‘‘यह परियोजना हमारे संचालन में अक्षय या नवीकरणीय ऊर्जा को एकीकृत करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।’’
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के उपाध्यक्ष (परिचालन) प्रमोद चौधरी ने कहा कि इस पीपीए के साथ महाराष्ट्र और गुजरात में कंपनी के संयंत्र हरित विनिर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग लगाएंगे, जो भारत के हरित ऊर्जा बदलाव का पूरक होगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.