scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स ने भूटान के बाजार में उतारी नए यात्री वाहनों की श्रृंखला

टाटा मोटर्स ने भूटान के बाजार में उतारी नए यात्री वाहनों की श्रृंखला

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की नवीनतम श्रृंखला भूटान के बाजार में उतारी है।

कंपनी की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि उसने अपने उत्पादों की श्रंखला सामदेन व्हिकल्स के साथ मिलकर उतारी है जो भूटान में यात्री वाहनों का आधिकारिक डिस्ट्रिब्यूटर है।

टाटा मोटर्स में यात्री वाहन के प्रमुख (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) मयंक बालदी ने एक बयान में कहा, ‘‘भूटान हमारी वृद्धि की रणनीति के लिए एक अहम बाजार है। नई पीढ़ी के बीएस6 यात्री वाहनों के साथ इस बाजार में हम अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हैं।’’

अब टाटा मोटर्स भूटान में नई पीढ़ी की टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, नेक्सन, हैरियर और सफारी की खुदरा बिक्री करेगा।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments