scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री में पहली तिमाही में नौ प्रतिशत की गिरावट

टाटा मोटर्स की वैश्विक बिक्री में पहली तिमाही में नौ प्रतिशत की गिरावट

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) टाटा मोटर्स की अप्रैल-जून तिमाही में कुल वैश्विक बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 2,99,664 इकाई रह गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 3,29,847 इकाइयां बेची थीं।

कंपनी ने मिनी ट्रक ‘टाटा ऐस प्रो’ पेश करने की घोषणा भी की।

टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में यात्री वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत कम होकर 1,24,809 इकाई रही।

जगुआर लैंड रोवर की बिक्री अप्रैल-जून तिमाही में 87,286 इकाई रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 11 प्रतिशत कम है।

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री 87,569 इकाई रही। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही की तुलना में यह छह प्रतिशत कम है।

इस बीच, कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, टाटा मोटर्स ने नया मिनी ट्रक ‘टाटा ऐस प्रो’ पेश किया है। यह 3.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपब्ध है। यह भारत का सबसे सस्ता मिनी ट्रक है।

टाटा मोटर्स के कार्यकारी अधिकारी गिरीश वाघ ने कहा कि नया ‘टाटा ऐस प्रो’ स्थिरता एवं सुरक्षा देने के लिए बनाया गया है। इससे महत्‍वाकांक्षी उद्यमियों की कमाई की संभावनाएं बढ़ती हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments