नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही उसके लिए बेहतर रहेगी। आपूर्ति की स्थिति में सुधार और जिंस कीमतों में स्थिरता आने के कारण ऐसा होगा।
टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कंपनी की 77वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान शेयरधारकों से यह बात कही।
चंद्रशेखरन ने कहा कि विभिन्न बाहरी चुनौतियों के बावजूद सभी क्षेत्रों में कंपनी के वाहनों की मांग मजबूत बनी हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘सेमीकंडक्टर सहित समग्र आपूर्ति की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और जिंस कीमतें स्थिर हो रही हैं… ऐसे में वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी छमाही में प्रदर्शन पहली छमाही के मुकाबले काफी बेहतर रहेगा। ऐसे में पूरे साल के लिए प्रदर्शन में और सुधार की उम्मीद है।’’
चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी के प्रत्येक कारोबार खंड में वाहनों की मांग मजबूत बनी हुई है। ऐसा भू-राजनीतिक तनाव, आपूर्ति पक्ष की बाधाओं और मुद्रास्फीति की चिंताओं के बावजूद है।
उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स भविष्य के लिए तैयार होने और अपने शेयरधारकों के लिए वृद्धि और प्रतिफल का एक अच्छा चक्र बनाने की दिशा में काम कर रही है।
चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘निकट अवधि में संभावनाएं कई चुनौतियों के साथ अस्थिर हो सकती हैं, लेकिन उनका मुकाबला करने के लिए सही कदम उठाए जा रहे हैं और मुझे विश्वास है कि हम मजबूत होकर उभरेंगे।’’
उन्होंने कहा कि टिकाऊ गतिशीलता की दिशा में बदलाव होकर रहेगा और टाटा मोटर्स समूह वैश्विक स्तर पर हरित गतिशीलता के क्षेत्र में आगे होगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.