नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) टाटा मोटर्स सीएनजी व वाहन बाजार में उतर गई है। कंपनी ने अपने टियागो और टिगोर का सीएनजी संस्करण उतारा है। इन वाहनों की दिल्ली शोरूम में कीमत क्रमश: 6.09 लाख रुपये से 8.41 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
टियागो आईसीएनजी की कीमत 6.09 लाख रुपये से 7.64 लाख रुपये के बीच है जबकि टिगोर आईसीएनजी के तीन मॉडलों का दाम क्रमश: 7.69 लाख रुपये, 8.29 लाख रुपये और 8.41 लाख रुपये है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र चंद्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि अगले कुछ वर्षों में सीएनजी क्षेत्र में तेजी से वृद्धि होगी। मांग बढ़ने के मद्देनजर हमने दो वाहन-टियागो तथा टिगोर को सीएनजी के साथ उतारने का फैसला किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सीएनजी कारों की मांग बीते कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है। पिछले वित्त वर्ष में सीएनजी कारों की बिक्री इससे पहले के वर्ष (2019-20) के मुकाबले करीब 60 फीसदी बढ़ गई। वर्तमान वित्त वर्ष की पहली छमाही में बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले बिक्री 97 प्रतिशत बढ़ी है।’’
नई टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी में 1.2 लीटर का बीएस6 इंजन है। आईसीएनजी कारों में पेट्रोल और सीएनजी के बीच सुगमता से बदलाव की सुविधा है।
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.