नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज से वह अपने अपने साधारण शेयरों को स्वैच्छिक रूप से गैर-सूचीबद्ध करने जा रही है। सोमवार का कारोबार बंद होने के साथ ही यह प्रभावी हो जाएगा।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय कानून के तहत लगी नियामकीय पाबंदियों की वजह से अमेरिकी बाजार में उसके अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (एडीएस) का सोमवार के बाद कारोबार नहीं होगा।
टाटा मोटर्स ने कहा कि एडीएस धारक अपने शेयरों को न्यूयॉर्क एक्सचेंज में डिपॉजिटरी के पास जमा कर सकते हैं। यह काम 24 जुलाई, 2023 तक करना होगा।
निर्धारित समय के बाद डिपॉजिटरी बचे हुए साधारण शेयरों की बिक्री कर सकती है।
हालांकि, कंपनी ने कहा कि भारत में बीएसई एवं एनएसई पर उसके इक्विटी शेयरों के कारोबार या मौजूदा सूचीबद्धता हैसियत पर इस कदम का कोई असर नहीं पड़ेगा।
भाषा
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
