scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स का चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 51 प्रतिशत घटकर 8,556 करोड़ रुपये

टाटा मोटर्स का चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 51 प्रतिशत घटकर 8,556 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 51 प्रतिशत घटकर 8,556 करोड़ रुपये रह गया है।

कंपनी का वित्त वर्ष 2023-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का शुद्ध मुनाफा 17,528 करोड़ रुपये रहा था।

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 1,19,503 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,19,033 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 28,149 करोड़ रुपये पर आ गया। कुल राजस्व मामूली बढ़ोतरी के साथ 4,39,695 करोड़ रुपये रहा।

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments