scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा समूह की हुई एयर इंडिया

टाटा समूह की हुई एयर इंडिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को आधिकारिक तौर पर एयर इंडिया को टाटा समूह को सौंप दिया।

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया को फिर से पाकर समूह बहुत खुश है।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने संवाददाताओं को बताया कि एयर इंडिया को टाटा समूह की सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया गया है, जो सफल बोलीदाता है।

पांडेय ने कहा, ‘‘अब, नई मालिक (एयरलाइन के) टैलेस हैं।’’

चंद्रशेखरन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें खुशी है कि एयर इंडिया के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एयर इंडिया को टाटा समूह में वापस पाकर हम बहुत खुश हैं। हम इसे विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए सभी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।’’

सरकार ने पिछले साल आठ अक्टूबर को एक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के तहत एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments