नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) टाटा कम्युनिकेशंस का एकीकृत मुनाफा 31 मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 321.55 करोड़ रुपये रह गया। एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी गई है।
एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 326.64 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान टाटा कम्युनिकेशंस का एकीकृत राजस्व 24.5 प्रतिशत बढ़कर 5,691.7 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4,568.66 करोड़ रुपये था।
बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 969.58 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,800.87 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 17.5 प्रतिशत बढ़कर 20,968.82 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्श में 17,838.26 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के बोर्ड ने 26 नवंबर, 2024 से 13 अप्रैल, 2026 तक दूसरे कार्यकाल के लिए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ए एस लक्ष्मीनारायणन की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.