scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा केमिकल्स यूरोप का ब्रिटेन में सबसे बड़ा कार्बन अभिग्रहण संयंत्र शुरू

टाटा केमिकल्स यूरोप का ब्रिटेन में सबसे बड़ा कार्बन अभिग्रहण संयंत्र शुरू

Text Size:

लंदन, 24 जून (भाषा) टाटा केमिकल्स यूरोप (टीसीई) ने शुक्रवार को ब्रिटेन का पहला औद्योगिक स्तर का कार्बन अभिग्रहण एवं उपयोग संयंत्र का आधिकारिक तौर पर परिचालन शुरू किया।

टाटा समूह की कंपनी टीसीई ने इस संयंत्र को दो करोड़ पाउंड के निवेश से ब्रिटेन के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित किया है। यह क्षेत्र यूरोप में सोडियम कार्बोनेट, नमक और सोडियम बाइकार्बोनेट के प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में से एक है।

कंपनी का दावा है कि इस संयंत्र के शुरू होने के साथ ही अब वह दुनिया में सबसे कम कार्बन उत्सर्जन वाले ‘सोडियम बाइकार्बोनेट’ और ‘सोडियम कार्बोनेट’ उत्पादों का निर्माण करने में सक्षम हो गई है।

टाटा केमिकल्स ने कहा कि ऊर्जा उत्पादन उत्सर्जन से प्राप्त कार्बन डाइऑक्साइड को खाद्य और दवा क्षेत्र समेत सोडियम बाइकार्बोनेट के निर्माण में कच्चे माल के रूप में उपयोग किया जा रहा है और इसे ‘इकोकार्ब’ कहा जाएगा।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments