scorecardresearch
Tuesday, 28 October, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा कैपिटल का दूसरी तिमाही का मुनाफा 1,119 करोड़ रुपये पर स्थिर

टाटा कैपिटल का दूसरी तिमाही का मुनाफा 1,119 करोड़ रुपये पर स्थिर

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) टाटा समूह की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) टाटा कैपिटल का सितंबर तिमाही का एकीकृत मुनाफा 1,119 करोड़ रुपये पर स्थिर बना रहा।

एनबीएफसी कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,133 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।

शेयर बाजार में टाटा कैपिटल के शेयरों की सूचीबद्धता के बाद यह पहली तिमाही आंकड़ों की घोषणा है। इसके शेयर 13 अक्टूबर को सूचीबद्ध हुए थे।

टाटा कैपिटल ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 7,750 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,192 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान ब्याज आय के संबंध में, वित्तीय सेवा फर्म ने 6,980 करोड़ रुपये कमाए, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 6,253 करोड़ रुपये था।

शुद्ध ब्याज आय 23 प्रतिशत बढ़कर 2,637 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,139 करोड़ रुपये थी।

कुल खर्च भी बढ़कर 6,246 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5,700 करोड़ रुपये था।

कंपनी के प्रबंधन के तहत संपत्तियां (शुद्ध) 22 प्रतिशत बढ़कर 2,15,574 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,76,637 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की शुद्ध संपत्ति (नेटवर्थ) एक साल पहले के 29,490 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 35,408 करोड़ रुपये हो गई।

एकल आधार पर, टाटा कैपिटल का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 707 करोड़ रुपये की तुलना में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 661 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं, एकल आधार पर कुल आय बढ़कर 5,592 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,434 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments