नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा गठित एक कार्यबल ने एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) क्षेत्र के लिए अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप दे दिया है।
इस कार्यबल का मकसद एवीजीसी क्षेत्र में भारत की समृद्ध विरासत को दर्शाने वाले कंटेंट को बढ़ावा देना है। कार्यबल इस महीने के अंत में सरकार को अपनी सिफारिशें सौंप सकता है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित ‘बिग पिक्चर समिट’ में कहा, ‘‘एवीजीसी कार्यबल ने अपने विचार-विमर्श को पूरा कर लिया है और रिपोर्ट अब लिखी जा रही है, और हमें उम्मीद है कि कार्यबल इस महीने ही एमआईबी को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा।’’
चंद्रा ने कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 25-30 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 2025 तक वैश्विक बाजार में पांच प्रतिशत तक हिस्सा हासिल करने की क्षमता है। यह क्षेत्र सालाना पर 1.60 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा कर सकता है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
